बरेली: एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह का तबादला, अब शिवराज को मिली जिम्मेदारी

बरेली: एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह का तबादला, अब शिवराज को मिली जिम्मेदारी

बरेली, अमृत विचार। यूपी में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने प्रदेश के 42 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर कर दिया है। यूपी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में हरदोई, लखनऊ, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, देवरिया, शामली, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों का नाम शामिल है।

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक बरेली राम मोहन सिंह का तबादला बंदांयू ग्रामीण कर दिया गया और उन्हें एसपी देहात की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, गोण्डा से अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात ) बरेली की जिम्मेदारी दी गई है। 

बरेली के एसपी ट्रैफिक बने शिवराज, राममोहन सिंह बदायूं के एसपी देहात
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने कई जिले के एसपी का तबादला किया है। जिसमें बरेली में लंबे समय से जमें एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह भी शामिल है। उन्हें बदायूं जिले का एसपी देहात बनाया गया है। वहीं , गोडा के एसपी शिवराज सिंह को बरेली एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है। उनके लिए शहर की यातायात व्यवस्था बड़ी चुनौती रहेगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : UP में 42 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले, मुख्यालय से आदेश जारी - देखें पूरी List