रायबरेली: पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, सत्तर लाख का माल किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छत के रास्ते और खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम 

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। दुस्साहसिक चोरों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत तीन घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए चोरों में तीनों घरों से करीब सत्तर लाख रुपए का माल पार किया है। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह उस समय हुई जब घर के लोग सोकर उठे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना रविवार की रात हुई है।

कोतवाली क्षेत्र के लबेदवा  गांव निवासी रोहनिया ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख व अप्टा नरसंहार के मुख्य साजिशकर्ता शिव कुमार यादव और उनके भाई राजेंद्र यादव के यहां चोर रात में छत के रास्ते अंदर घुसे थे। बताते हैं कि घर के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। घर के जो कमरे सुनसान थे, उन्हीं कमरों को चोरों ने खंगाला है।

चोरों ने उनके लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला है। घर के कमरों में रखे अलमारी का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवरात और नगदी उठा ले गए हैं। चोरों ने बड़ी सफाई से घटना को अंजाम दिया है, इसलिए रात में किसी को भनक नहीं लग पाई है। इनके पड़ोस में रहने वाले राम किशोर मौर्य के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया है। रामकिशोर के घर में ताला बंद था, उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है।

खाली पड़े इस घर के खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोर अंदर घुसे थे और बड़े आराम से पूरे घर को खंगाला । चोर इनके यहां से जेवरात व अन्य कीमती सामान ले गए हैं। सोमवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो घर के कमरों का सामान बिखरा हुआ देखा तो सन्न रह गए । उसके बाद वारदात की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। तीनों घरों से चोरों ने करीब सत्तर लाख रुपए कीमत के जेवरात और नगदी उठा ले गए है।

चोरों ने जिस दुस्साहसिक तरीके से घटना को अंजाम दिया है , उसे देखकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि तीन घरों में चोरी हुई है। जिसमें एक परिवार मुंबई में रहता है। उन्हें सूचना दी गई है । उनके आने के बाद ही चोरी गए कुल समान का आंकलन लग पाएगा । घटना की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Rail News: आज से लखनऊ-छपरा सहित 18 जोड़ी ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

संबंधित समाचार