लखनऊ एसजीपीआई का 28वां दीक्षांत समारोह आज, 265 मेधावियों को मिलेगी उपाधि
अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ के एसजीपीजीआई का 28वां दीक्षांत समारोह आज प्रात: 11 बजे शुरू हो जायेगा। इस मौके पर 265 मेडिकल छात्रों को उपाधि दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अपने हाथों से मेधावियों को जहां मेडल देंगे वहीं विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.ले.जनरल माधुरी कानितकर नये डाक्टरों का हौसला बढ़ाते हुए जरूरी टिप्स देंगी।
इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
