बरेली: बार चुनाव आज, सीसीटीवी की निगरानी में होगा मतदान, 9ः30 बजे शुरू होगी वोटिंग, 21 को होगी मतगणना
2377 वोटरों के लिए आठ बूथ बनाए, पुलिस रहेगी मुस्तैद, मतदानस्थल से 20 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के बस्ते लगे
बरेली,अमृत विचार : बरेली बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को होगा। चुनाव मंडल ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मतदान स्थल सीसीटीवी से लैस रहेगा। 2377 वोटरों के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं। 21 को मतगणना होगी। मतदान स्थल से 20 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के बस्ते लगे हैं।
चुनाव मंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी जितेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि सुबह 9ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक व लंच उपरांत दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 21 को शाम तक सभी परिणाम आ जाएंगे। मतदाता अधिवक्ता को ड्रेस में और पहचान-पत्र और सीओपी कार्ड लेकर आना होगा।
बताया कि मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में मतपत्रों को रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम सीसीटीवी और पुलिस की निगरानी में रहेगा। चुनाव के दौरान पुलिस बल तैनात रहेगा। चुनाव अधिकारी विशम्भर कुमार आनन्द, राकेश कुमार सक्सेना, मो. जुबैर अमजद, आनंद कुमार रस्तोगी, रूपराम राना, प्रेमसिंह, अमजद सलीम आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: एएनटीएफ से छात्र कर रहे थे स्मैक का ''सौदा'',काली पन्नी में टोपी रख कर पहुंचे थे डील करने
