हरदोई में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। कटरा बिल्हौर मार्ग पर भतीजे से मिलकर घर आ रहे बाइक सवार चाचा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को आनन फानन में सीएचसी हरपालपुर में लाया गया।जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 

थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी रामरहीस 30 पुत्र आशाराम हाईवे पर स्थित अपने भतीजे अजीत के पास दुकान पर मिलने के लिए शुक्रवार की  शाम गया हुआ था।वहां से बाइक लेकर अपने घर वापस आ रहा था। तभी ज्योतिपुरवा मोड पर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया।जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में दो भाई दो बहन में सबसे छोटा था।प्रभारी प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि मृतक के शब को कब्जे में लेकर अग्रिम बिधिक कार्यवाही की जा रही है तथा ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें -जिलों में अल्पसंख्यक कहेंगे - 'शुक्रिया मोदी भाईजान', BJP ने बनाया ये गेम चेंजर प्लान

संबंधित समाचार