Kanpur Crime: शराब के लिए मांग रहा था रुपये, नशे में होने के कारण किया था मना… पुलिस ने खंगाले CCTV, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के बर्रा मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले।

कानपुर के 21 दिसंबर की रात सुनील पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण मैने पैसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद मैं अपनी साइट पर चला गया था। कुछ देर बात लौट कर आया तो सुनील की चप्पल गोदाम की तरफ पड़ी थी।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा चार स्थित रफाका नाले में भसीन टेंट हाउस के कर्मचारी की 21 दिसंबर की रात मौत का मामला उलझता जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या करके उसका शव बड़े से गत्ते में भरकर नाले में फेंका गया। परिजनों ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है और कहा है कि पुलिस ने उनकी एक न सुनी। इस पर उन्होंने खुद फुटेज निकलवाए।

वहीं टेंट हाउस संचालक ने डीसीपी साउथ को बताया कि कर्मचारी पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद वे अपनी साइट पर चले गए थे। कुछ देर बात लौट कर आए तो कर्मचारी की चप्पल गोदाम की तरफ पड़ी थी। पास मौजूद युवक ने बताया कि कर्मचारी नाले में गिर गया है, जिस पर परिजनों को सूचना दी थी। पुलिस दोनों पक्षों के दावे परख रही है।

वरुण विहार निवासी सुनील जायसवाल (60) भसीन टेंट हाउस में काम करता था। उसका शव 21 दिसंबर की रात बर्रा चार स्थित रफाका नाले में मिला था। शनिवार को सुनील के बेटे गौतम व पत्नी पुष्पा एक सीसीटीवी फुटेज लेकर बर्रा थाने पहुंचे थे। परिजनों ने टेंट हाउस संचालक पर सुनील की हत्या करने के बाद शव को गत्ते में भर कर नाले में फिकवाने का आरोप लगाया था।

परिजनों का आरोप था कई बार मामले की जांच के लिए बर्रा पुलिस से कहा, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद खुद परिजन सीसीटीवी फुटेज निकाल कर पुलिस के पास पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने टेंट हाउस संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद टेंट हाउस संचालक को छोड़ दिया गया था। रविवार को मामले की जांच के लिए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से जानकारी की। 

Barra News

सुनील के बेटे गौतम ने सवाल उठाते हुए डीसीपी को बताया कि घटना के समय गोदाम के बगल में उनके पिता की चप्पल पड़ी मिली थी, जबकि शव नाले में दूसरी ओर मिला। आरोप लगाया कि पिता के डूबने की जानकारी के बाद भी टेंट हाउस संचालक ने उन्हें नाले से निकलवाने के बजाय घर में सूचना दी।

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बर्रा व गुजैनी पुलिस को सूचना देने के बाद भी दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। गौतम ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी मां के साथ पिता को नाले से निकाल निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं टेंट हाउस संचालक डीसीपी को बताया कि घटना के दौरान सुनील की जेब से शराब की बोतल मिली थी। सुनील अक्सर सारी कमाई शराब में उड़ा देता था, जिस कारण उसे पैसे देने से मना किया था। इसके बाद क्या हुआ, पता नहीं।

कुछ इस प्रकार है सीसीटीवी फुटेज 

जो सीसीटीवी फुटेज परिजनों ने पुलिस को सौंपा है उसमें युवक स्कूटी सवार दो युवक एक गत्ते में कुछ लाद कर आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद युवक पुलिया पर स्कूटी रोकते हैं और गत्ते को उठा कर नाले में फेंकने का प्रयास करते हैं। इस दौरान गत्ते से कुछ गिरता है। इसके बाद युवक गत्ता समेत उसको नाले में फेंक देते हैं। हालांकि रात का समय होने के कारण पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि गत्ते में क्या था। 

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज परिजनों ने सौंपे हैं वह पुलिया से चंद कदम की दूरी पर स्थित खंभे में लगे कैमरे का है। रविवार को बर्रा पुलिस ने घटनास्थल के सामने स्थित गली व आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि जिन घरों में कैमरे लगे हुए हैं उनमें से कुछ लोग बाहर है। इसके साथ ही कुछ कैमरे खराब हैं। फुटेज की जांच की जा रही है। 

Barra News 1

पारिवारिक विवाद के कारण तनावग्रस्त रहते थे सुनील

रविवार को टेंट हाउस संचालक के हिरासत में होने की सूचना पर दबौली-गुजैनी व्यापार मंडल के व्यापारी संचालक के समर्थन में गोविंद नगर थाने पहुंचे। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि सुनील भसीन का गोदाम बर्रा चार में करीब आठ वर्ष से है। जहां सुनील जायसवाल मजदूरी पर काम करते थे। व्यापारियों ने बताया कि सुनील कई टेंट हाउस संचालकों के यहां सिलाई का काम करते थे। बताया कि सुनील अक्सर पारिवारिक कलह की जानकारी देते थे, जिस कारण वह तनावग्रस्त भी रहते थे। व्यापारियों के मुताबिक सुनील के बड़े बेटे गौतम की शादी के एक साल बाद भी उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। 

मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही टेंट हाउस गोदाम में काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस पर लापरवाही के आरोप सही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।- रविंद्र कुमार, डीसीपी साउथ

ये भी पढ़ें- कुबेर हत्याकांड: आज पहलवान से होगा पुलिस का आमना-सामना… फरार ‘मामी’ के बारे में जानकारी जुटाने की होगी कोशिश

 

संबंधित समाचार