हरदोई: कृष्ण मोहन और उनकी पत्नी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला आमंत्रण, जताई खुशी
हरदोई, अमृत विचार। अयोध्या में होने वाली प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर में निमंत्रण दिए गए हैं। राजनैतिक हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, फ़िल्मी सितारों और खिलाड़ियों सहित सभी क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों तक आमंत्रण पहुँचने का सिलसिला जारी है। देश ही नहीं वरन विदेशों से भी अतिथि अयोध्या की धरती पर आकर इस अद्भुत कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
इसी क्रम में रामलला का निमंत्रण पहुंचा।.नगर के ही निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रान्त के प्रान्त संघ चालक कृष्णमोहन एवम् उनकी पत्नी कुसुमलता को संघ के स्वयंसेवकों ने आमंत्रण पत्र सौंपा। आमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए भाव विभोर कृष्णमोहन ने बताया कि वे अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि उन्हें ये आमंत्रण मिला है। उन्होंने इस बात पर भी हर्ष व्यक्त किया कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उनकी पत्नी भी साक्षी बनेगी हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने बताया कि देश विदेश की सम्मानित हस्तियों साधु संतो को भी निमंत्रण दिए गए हैं।श्रीरामलला के निमंत्रण के निमित्त बन कर हम सभी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर उन्नाव विभाग के संघ चालक शिवस्वरूप सिंह, विभाग सम्पर्क प्रमुख राजेश सिंह चौहान, जिला सम्पर्क प्रमुख के के अवस्थी, जिला प्रचार प्रमुख प्रभाकर गुप्ता, सह जिला प्रचार प्रमुख आकाश श्रीवास्तव, नगर कार्यवाह विनय पांडे, नगर प्रचारक विशाल, किशन रहे।
यह भी पढ़ें;-22 जनवरी को 12:20 बजे से 1:00 बजे तक होगी प्राण प्रतिष्ठा, बोले चंपत राय- 18 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित होगी मूर्ति
