Kanpur: पनकी धाम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी शुरू; 21 हजार दीपों से होगी आरती, 10 कुंतल अनाज से होगा भंडारा....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पनकी धाम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयार शुरू कर दी गई है।

पनकी धाम श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है। मंदिर परिसर को 22 जनवरी के दिन 21 हजार दीपों से जगमगा कर आरती होगी।

कानपुर, अमृत विचार। पनकी धाम श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है। मंदिर परिसर को 22 जनवरी के दिन 21 हजार दीपों से जगमगा कर आरती होगी। तैयारियों के तहत 21 जनवरी तक हर दिन शाम को प्रभु श्री राम की भजन संध्या एवं रामचरितमानस का पाठ चलेगा। 22 जनवरी को भगवान को दो कुंतल देसी घी से बना रवा के हलवे का भोग लगाया जाएगा।

10 कुंतल अनाज से होगा भंडारा

पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर महंत कृष्ण दास महाराज ने बुधवार को बताया कि 10 कुंटल अनाज का भंडारा किया जाएगा। भंडारा सुबह 9 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा। बताया कि इस खास कार्यक्रम के लिए शहर के विधायक सांसद और प्रतिष्ठित लोगों के साथ बाबा के भक्तों को न्योता दिया गया है।

मंदिर में उस दिन लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना यहां पर ना करना पड़े। महंत कृष्ण दास महाराज ने बताया शाम को चार बजे से श्री राम जी के भजन संध्या का आयोजन शुरू होगा। इसके अलावा सुंदर कांड पाठ का आयोजन होगा, फिर महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- UP: सांडो की लड़ाई का वीडियो वायरल, सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav बोले- 'भाजपा की छुट्टा सांड नीति का हिस्सा बनने को जनता हो रही मजबूर'

संबंधित समाचार