रामपुर: श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली ध्वज यात्रा, हुई जमकर आतिशबाजी
मंदिरों व सरकारी भवनों को रंगीन झालरों से गया सजाया, मंदिरों पर भजन कीर्तन के साथ हुए रामचरितमानस व सुंदरकांड

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। अयोध्या धाम में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों समेत सरकारी भवनों को भव्य रुप से रंगीन झालरों से सजाने के साथ ही श्री राम ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर जमकर आतिशबाजी की।राम भक्तों के जय श्री राम के उदघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
सोमवार को अयोध्या नगरी में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के मोहल्ला खास स्वार में बड़ा शिव मंदिर व प्रचीन देवी मंदिर, मोहल्ला चक स्वार शिव मंदिर, पंजाबी कालोनी गीता मंदिर, वाल्मीकि बस्ती वाल्मीकि मंदिर आदि समेत तहसील मुख्यालय, ब्लाक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कोतवाली आदि सरकारी भवनों को भव्य रुप से रंगीन झालर व फूलों से विशेष रुप से सजाया गया। मंदिरों पर हवन पूजन के साथ रामायण रामचरित मानस का पाठ,सुंदर कांड समेत जमकर भजन कीर्तन हुए।
जगह जगह राम भक्तों ने अयोध्या धाम से एलइडी पर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण देखा। नगर के मोहल्ला खास स्वार स्थित प्राचीन शिव मंदिर से श्री राम ध्वज यात्रा हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गई। ध्वज यात्रा घास मंडी, सब्जी मंडी, गंगादास की पुलिया,सैनी मोहल्ला, बिलासपुर तिराहा, बाजपुर रामपुर मार्ग होते हुए नगर की साप्ताहिक बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड मे समाप्त हुई। डीजे पर श्रीरामलला के मधुर भजन बज रहे थे।
यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। राम भक्तों के जय श्रीराम के उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।ध्वज यात्रा जिधर से भी गुजरी लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर अर्जुन शर्मा, लक्ष्मीकांत सैनी, राजेश शर्मा,जगदीश सरन गुप्ता, डाक्टर कृष्णलाल चंद्रा, प्रशांत शर्मा, गगन सचदेवा, शिव ओतार सक्सेना, अजेंद्र राठौर, राजीव गुप्ता, पंकज सैनी, नितिन सक्सेना, मुनीश सैनी, हिमांशु शर्मा, अजय शर्मा, रमेश राठौर आदि मौजूद रहे। वहीं नगर के मौहल्ला चक स्वार स्थित शिवकुमारी गुप्ता के आवास से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विभिन्न मोहल्लों से होते हुए देवी मंदिर पर समाप्त हुई। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम अवनीश कुमार, सीओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाल संदीप त्यागी क्षेत्र मे भ्रमण करते रहे।
ये भी पढ़ें:- भारत के साथ-साथ संपूर्ण विश्व ही राम में रम चुका : सांसद