Kanpur News: सर्दी का मौसम... लोगों का गला हो रहा चोक, खांसी व जुखाम के बढ़े मरीज, अस्पतालों में मरीजों का उमड़ा हुजूम
कानपुर में ठंड से परेशान मरीज हैलट व उर्सला अस्पताल पहुंच रहे।
कानपुर में सर्दी के मौसम में लोगों को गला चोक होने की समस्या हो रही है। हैलट व उर्सला अस्पताल में मरीज पहुंच रहे है।
कानपुर, अमृत विचार। सर्दी के मौसम में लोगों को गला चोक होने की समस्या हो रही है। गले में दर्द की वजह से लोगों को बोलने और खाना निगलने में दिक्कत हो रही है। गले की वजह से लोग कान में भी दर्द बता रहे हैं। इस वजह से हैलट और उर्सला अस्पताल की ओपीडी में काफी भीड़ हो रही है। इसकी मुख्य वजह सर्दी के मौसम में ठीक से कान, नाक व मुंह को न ढकना है।
सर्दी की वजह से हैलट और उर्सला अस्पताल की ओपीडी में भीड़ है। दोनों अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में मंगलवार को सौ से अधिक मरीज इलाज कराने को पहुंचे, जिनमें से अधिकांश मरीज सिर में अधिक दर्द, चक्कर आना, उल्टी, पेट में दर्द, दस्त, बुखार, खांसी-जुकाम, जोड़ों में दर्द आदि समस्या से ग्रस्त रहे।
इसके साथ ही लोगों में गले का संक्रमण भी इस समय हावी हो गया है। संक्रमण की वजह से गले में खराश, दर्द, खाना या पानी निगलने में दिक्कत, कान में दिक्कत व खांसी की समस्या मरीजों को हो रही है। दोनों ही अस्पतालों में गले के संक्रमण से ग्रस्त करीब 40 मरीज पहुंचे।
नाक, कान, गला, मुंह ढककर रखें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ.हरेंद्र कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में नाक, कान, गला व मुंह को ढककर रखना चाहिए। क्योंकि हवा में मौजूद दूषित कण मुंह व नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं, जिस वजह से गले में संक्रमण होता है। सर्दी के मौसम में नाक, कान, मुंह व गले को अच्छी तरह से ढककर रखना चाहिए और गर्म कपड़े पहनने चाहिए।
लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है। उर्सला के सीएमएस डॉ.शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ ही गले में संक्रमण के मरीज भी इलाज को ओपीडी में आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: दो समुदाय के बीच बवाल... दोनों में जमकर हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस, दो हिरासत में
