बाराबंकी: गद्दी को लेकर किन्नरों के बीच हुआ हंगामा और मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गणेशपुर की किन्नरों की गद्दी को हथियाने के चक्कर मे पप्पू बाहरी किन्नरों को बुलाकर आए दिन हंगामा करवाता है। बीते शुक्रवार को पुनः एक बार फिर गद्दी को लेकर गद्दी धारी ललिता किन्नर व पप्पू के द्वारा बाहर से बुलाए गए किन्नरों के बीच जमकर बवाल हुआ। 

हैरान परेशान गद्दी धारी किन्नर ने स्थानी थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा कि उसकी मृतक गुरु खुशबू किन्नर ने एक मकान गणेशपुर में बनाया था। यही रहकर पप्पू उर्फ मुनेश्वर निवासी ग्राम पीरखाना थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उनके साथ बधाई आदि में ढोल बजाने का कार्य करता था। जब उसकी किन्नर गुरु की मृत्यु हो गयी। 

यहाँ की गद्दी को लेकर किन्नरों के बीच हंगामा हुआ। इसके बाद समझौते में सर्वसम्मति से उसे लिखित में यहाँ की गद्दी सौंपी गई। उसने पप्पू की गरीबी को देखते हुए गणेशपुर वाले घर को रहने के लिए दिया। पप्पू छुप छुप कर यहां उसकी अनुपस्थिति में बधाई आदि मांगने का कार्य करने लगा।

और उक्त मकान पर पप्पू अपने दामाद व पत्नी सहित विपक्षी किन्नर चांदनी व उसके सहयोगी निखिल जबरन कब्जा कर रहा है। जिसका विरोध करने पर विपक्षी शुक्रवार देर शाम अचानक महादेवा में निर्माणाधीन मकान पर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें लगभग आधा दर्जन किन्नरों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं।

ये भी पढ़ें -युवाओं के हित में सीएम योगी का बड़ा फैसला, सिपाही भर्ती परीक्षा की रद्द, जानिए अब कब होंगे EXAM और क्या बोले मुख्यमंत्री?

संबंधित समाचार