हरदोई: बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। बोर्ड परीक्षा में नाइट ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान की अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जा रहा था,उसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया गया है कि टड़ियावां थाने के आदमपुर निवासी शिवपाल सिंह पीआरडी जवान के पद पर तैनात था। उसके पुत्र आकाश ने बताया कि उसके पिता की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी हुई थी। 

पीआरडी जवान शिवपाल सिंह शहर के एक इण्टर कालेज में नाइट ड्यूटी कर रहा था। आकाश ने बताया कि रविवार की सुबह अचानक उसके पिता की तबियत बिगड़ गई। घर वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जा रहे थे, उसी बीच उसकी वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। इसका पता होते ही पीआरडी जवान के घर वालों के बीच कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:-एडीजी जोन ने डीआईजी और एसपी के साथ की बैठक, कहा- अपराध नियंत्रण में सक्षम है बहराइच पुलिस, थानाध्यक्षों को दिए सुरक्षा के टिप्स

संबंधित समाचार