अयोध्या: विवाहिता से दुष्कर्म पर कोर्ट हुआ सख्त, आरोपी युवक को सुनाई 10 साल कैद की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कोर्ट ने लिया त्वरित निर्णय, महज 88 दिन में ही हो गया सजा का एलान

अयोध्या। विवाहिता का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने युवक को दोषी पाते हुए 10 साल के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। उस पर 60,000 जुर्माना भी हुआ है। जुर्माने में से आधा बतौर प्रतिकर पीड़िता को देने का आदेश हुआ है। यह आदेश फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज यशपाल की अदालत से बुधवार को हुआ।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ज्ञानेश चंद्र पांडेय ने बताया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में अभियुक्त अनिल कुमार निषाद ने गांव की ही एक विवाहिता की नहाते समय अश्लील तस्वीर खींच ली। उस तस्वीर की फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। यही नहीं धमकी देकर विवाहिता से 60000 रुपये भी वसूल लिया। विवाहिता ने इसकी रिपोर्ट 21 जून 2023 को लिखाई। एक महीना दो दिन में पुलिस ने  आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। 27 अक्टूबर 2023 को आरोप  बना और बुधवार को कोर्ट ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: प्रधान व सचिव के खिलाफ ब्लाक पर ग्रामीणों ने दिया धरना, इस बात से दिखे नाराज...

संबंधित समाचार