UP: पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका का कत्ल कर झाड़ियों में फेंका...जला सिर व हड्डियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सचेंड़ी के झाड़ियों में मिला प्रेमिका का जला सिर व हड्डियां

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपना पीछा छुड़ाने के लिए हमीरपुर की रहने वाली प्रेमिका को बुलाया और सचेंडी थानाक्षेत्र के धरमंगदपुर गांव के पास झाड़ियों में ले जाकर गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। जिला हमीरपुर के थाना सुमेरपुर में पिछले वर्ष दिसंबर में महिला के अपहरण के मुकदमे में पुलिस ने बिधनू निवासी उसके प्रेमी को उठाया तो उसने वारदात कबूल ली।

इसके बाद गुरुवार को हमीरपुर पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर सचेंडी पुलिस की मदद से महिला का जला हुआ सिर और कुछ हड्डियां बरामद कर ली है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर घटना के साक्ष्य एकत्रित किए। 

जिला हमीरपुर के करहरा डेरा पैथी सुमेरपुर निवासी 42 वर्षीय रेखा पिछले वर्ष 21 दिसंबर को घर से बिना बताए गायब हो गई थीं। 25 दिसंबर को उसके पति चन्ना निषाद की तहरीर पर सुमेरपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो बिधनू के करसुई गांव निवासी 25 वर्षीय सुखबीर यादव का नाम पता चला।

हमीरपुर पुलिस ने सुखबीर को बिधनू से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सचेंडी पुलिस के साथ धरमंगदपुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक जला हुआ नरमुंड का कंकाल और कुछ हड्डियां बरामद कीं। महिला के कपड़े भी बरामद किए, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस से पूछताछ में सुखबीर ने बताया कि रेखा उसके गांव करसुई में चार-पांच वर्षों से खेतों में कटाई का कार्य करने मजदूरों के साथ आती थी।

एक वर्ष पहले उसका उससे प्रेम प्रसंग हो गया। रेखा उससे शादी कर उसके साथ रहना चाहती थी लेकिन सुखबीर ऐसा नहीं चाहता था, जिस पर उसका रेखा से विवाद भी होता था। 21 दिसंबर को रेखा अपने पति और पांच बच्चों को छोड़कर उसके पास आ गई। इससे डरे सुखबीर ने उसकी हत्या की योजना बनाई। वह रेखा को इधर-उधर घुमाता रहा और दूसरे दिन 22 दिसंबर को रात होते ही धरमंगदपुर गांव के पास घनी झाड़ियों में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी और शव वहीं छोड़ दिया।

इस संबंध में एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मौके से महिला के अवशेष और कपड़े बरामद हुए हैं। जंगली जानवरों ने शव को नोचकर मांस खत्म कर दिया। डेढ़ माह पूर्व किसी ने झाड़ियों में आग लगा दी थी, जिससे शेष शव भी जल गया मौके पर पुलिस को एक मुंड और कुछ हड्डियां मिली हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Double Murder: दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस के खिलाफ भड़का गुस्सा...जमीन पर लेटकर प्रदर्शन, तीन थानों का फोर्स पहुंचा

संबंधित समाचार