अयोध्या: मेधावी छात्रों को पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने किया सम्मानित
On
अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावी छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया।
विकास खण्ड मया के तरुण तिवारी नागीपुर ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में प्रथम और उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। शशांक पाठक पुत्र शशिकांत पाठक बैहारी ने इंटरमीडियट की परीक्षा में विकासखंड मया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों मेधावियों को सम्मानित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इस बार के परिणाम ग्रामीण प्रतिभा के हैं। यह भविष्य के लिए सुखद संदेश है। इस मौके रूपेश सिंह , प्रधानाचार्य आदर्श सिंह, अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: चौकी इंचार्ज समेत छह के खिलाफ मुकदमे की अर्जी