गोंडा: डिप्टी सीएम केशव मौर्य कराएंगे करण भूषण का नामांकन, रघुकुल विद्यापीठ में होगी नामांकन सभा

गोंडा: डिप्टी सीएम केशव मौर्य कराएंगे करण भूषण का नामांकन, रघुकुल विद्यापीठ में होगी नामांकन सभा

गोंडा। पिछले एक माह से चली आ रही जद्दोजहद के बाद गुरुवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दे दिया गया। पांचवें चरण के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को 11 बजे करन भूषण सिंह नामांकन करेंगे। 

इस नामांकन के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद बृजभूषण शामिल हो रहे हैं। नामांकन के पहले रघुकुल विद्यापीठ परिसर में नामांकन सभा का आयोजन किया गया है। डिप्टी सीएम और सांसद बृजभूषण सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की जाएगी। 

 भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे  करन भूषण सिंह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बृजभूषण का टिकट काटकर करन भूषण को भाजपा ने बनाया है प्रत्याशी। गुरुवार को टिकट पक्का होने के बाद ही करन भूषण की ओर से चार सेटों पर्चा ले लिया गया था।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: मजीठा धाम के सरोवर में श्रद्धालुओं को होंगे भोलेनाथ के दर्शन

 

ताजा समाचार

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की छह और बीएसएफ की दो टीम रवाना
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अत्यंत व्यथित हूं, यह हृदय विदारक आपदा है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के मायके के बाहर सन्नाटा, दोषियों के लिए सजा-ए-मौत चाहते हैं पड़ोसी
हर गेंद पर चुनौती पेश करें..टीम को जीत का मंत्र दे रहे कोच गौतम गंभीर, बिना अनुभवी खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे को बनाये यादगार 
मेधावी छात्रों को सीएम योगी ने किया सम्मानित, कहा- छात्र सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करें
Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक, घटना को बताया बेहद दुखद