BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले-राहुल गांधी हैं डिफेक्टिव रॉकेट, कभी नहीं होगा लांच     

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहाँ एक तरफ राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता राहुल गांधी पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। शनिवार को लखनऊ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डिफेक्टिव रॉकेट हैं और राहुल गांधी नाम का रॉकेट कभी लांच नहीं होगा। ये रॉकेट इसीलिए लांच नहीं होता क्योंकि इस रॉकेट में ही प्रॉब्लम है। 

भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब गौरव भाटिया ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी के सामने पार्ट टाइम बालक क्या लड़ पाएंगे। इसीलिए वह भागकर रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे हार के डर की वजह से सोनिया गांधी छोड़कर राज्यसभा चली गईं। भाजपा प्रवक्ता ने अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर भी बड़ा दावा मीडिया के सामने किया। 

उन्होंने कहा कि जब सोनिया गांधी रायबरेली से नहीं जीत पातीं तो राहुल गांधी क्या जीत पाएंगे। ऐसे में कांग्रेस अमेठी से तो हारेगी ही साथ में रायबरेली से भी हारेगी। इसके अलावा गौरव भाटिया ने कहा कि लोग कहते हैं धारा 370 हटा कर दिखाओ, हटा दिया, अब कहते हैं कि धारा 370 क्यों हटा दिया। पहले कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे, जबकि हमने तारीख भी बताई और मंदिर भी वहीं बनाया लेकिन कुछ लोग आ नहीं पाए। 

ये भी पढ़ें -रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की तरफ से दर्ज मुकदमों की जांच, जल्द होगा हासन MP की लोकेशन का खुलासा

संबंधित समाचार