कासगंज: घर में सो रही किशोरी को उठा ले गए पड़ोस के युवक, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

घर में बंधक बनाकर रखने के आरोप

कासगंज, अमृत विचार। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव घर पर सो रही किशोरी को पड़ोस के ही युवक उठा ले गए। पिता ने युवकों पर घर में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर लिखाई गई है। पुलिस ने विवेचना शुरू की है।

थाना सिढ़पुरा के गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही रवि और सौरभ पर आरोप लगाया है कि वह उनकी नाबालिग पुत्री को सोते समय घर से उठा कर ले गए और किशोरी को बंधक बनाकर रखा। शोर-शराबे की आवाज सुन जब मैं और मेरी पत्नी पड़ोस के युवकों के घर गए तो वह पुत्री को छोड़कर भाग गए। माता-पिता पुत्री को लेकर थाना सिढपुरा पहुंचे। जहां किशोरी ने आरोपियों पर घर से उठा ले जाने की जानकारी पुलिस को दी है। 

इस मामले में पिता ने आरोपियों के विरुद्ध तहररी देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। सिढ़पुरा के इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि तहररी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें-कासगंज: अधिवक्ता के साथ तमंचे की नोक पर की गई लूट...सीओ को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार