बहराइच: चलती ट्रेन से उतर रही थी महिला, गिरकर हुई घायल-जा सकती थी जान   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच गोंडा रेलवे प्रखंड के पयागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शनिवार सुबह चलती ट्रेन से उतर रही महिला का पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे खींच लिया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो जाती। घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हुजूरपुर थाने के वनपुरवा निवासनी 50 वर्षीय कृष्णावती पत्नी दिनेश की बेटी की ससुराल पयागपुर इलाके में है। शुक्रवार को वह बीमार बेटी का इलाज कराने लखनऊ गई थी। शुक्रवार शाम को वह लखनऊ से बेटी के साथ आई। शनिवार सुबह वह मैमो ट्रेन से बेटी को पयागपुर छोड़ने जा रही थी।

29 - 2024-05-18T200811.574

पयागपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची। रफ्तार धीमी होते ही कृष्णावती चलती ट्रेन से उतरने लगी। पैर फिसलने से वह प्लेटफॉर्म पर कुछ दूर ट्रेन के साथ घिसटती चली गई। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने उन्हे खींच लिया। जिसके चलते जान तो बच गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में एंबुलेंस मंगाकर घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने उन्हे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -Hamirpur: हत्या के दोषी दो भाइयों को मिली उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने हजार रुपये का जुर्माना...

संबंधित समाचार