आगरा: चांदी कारोबारी के घर लूट, विरोध करने पर महिला की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा। आगरा के थाना कमलानगर के न्यू आदर्श नगर में चांदी कारोबारी के घर में घुसकर नकदी समेत जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर चांदी कारोबारी की पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।

बता दें, न्यू आदर्श नगर निवासी प्रेम प्रकाश गुप्ता का चांदी का कारखाना है। कारखाना मुजफ्फर खां में है। कारोबारी का बेटा अमित पैतृक घर में अपने परिवार के साथ रहता है। साथ ही पिता के साथ मिलकर कारखाने को चलाता है। 

बीती रात रविवार को जब कारोबारी प्रेम प्रकाश अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। फ्लैट में ताला बाहर से पड़ा हुआ था, जब खोलकर देखा तो समान इधर-उधर फैला हुआ था। रसोई में जाकर देखा तो पत्नी मंजू देवी मृत हालत में पड़ी थी। शरीर से जेवरात भी गायब थे और मूक बाधिर नातिन दूसरे कमरे में बंद थी। कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। मंजू देवी के गले पर चोट के निशान भी पाए गए।  पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- आगरा में पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार...बहला फुसलाकर ले गया था घर

संबंधित समाचार