रोडवेज में चालकों की कमी होगी दूर, संविदा पर भर्ती प्रक्रिया शुरू...पीलीभीत डिपो में है 40 चालकों की जरूरत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। चालकों की कमी से जूझ रहे पीलीभीत डिपो अब बसों के संचालन को बेहतर करने के लिए जुटा हुआ है। पीलीभीत डिपो में संविदा पर कम से कम 40 संविदा चालक रखे जाएंगे, जिनके आवेदन लेना अधिकारियों ने शुरु कर दिए हैं। 

आवेदन करने के बाद डिपो में टेस्ट देने के बाद आवेदक को कानपुर में टेस्ट देना होगा। जहां डिपो की ओर से रहने और खाने की व्यवस्था भी निशुल्क कराई गई है। एआरएम का दावा है कि जून में इन चालकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद बसों का संचालन शत प्रतिशत होगा।  

रोडवेज के पीलीभीत डिपो में कुल 107 बसों का संचालन हो रहा था। मगर अभी शासन की ओर से दो और नई बसें मिली हैं। जिसके बाद यह संख्या 109 हो गई है। इनमें नौ बसें अनुबंधित वाली है। जिन पर संस्था के ही चालक तैनात रहते हैं। 

यहां से बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, हरिद्वार, पूरनपुर, गोला, लखीमपुर, लखनऊ,शाहजहांपुर रूट पर बसों का संचालन किया  जाता है। मगर लंबे समय से डिपो में चालक की कमी बनी हुई है। जोकि बस संचालन में रोड़ा बन रही है। वर्तमान समय में डिपो में संविदा और नियमित मिलकर 168 चालक और 190 परिचालक तैनात हैं। 

नियम है कि एक बस पर दो चालक तैनात रहते हैं। जोकि दिन और रात की शिफ्ट में बस चलाते हैं। इन 168 चालकों में चार से पांच अवकाश पर रहते हैं। जिस वजह से डिपो की ओर से बरेली, दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर आदि रुटों पर ही बस का संचालन हो पा रहा है। अफसरों की मानें तो करीब 40 चालकों की आवश्यकता है। जिनकी भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। 

एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा पर चालकों की भर्ती की जा रही है। जिसके आवेदन कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं।डिपो में टेस्ट देने के बाद  चालक को कानपुर में टेस्ट देना होगा। चालक के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास रखी गई है। जबकि आयु 23 से 45 साल तक निर्धारित की गई है।  साथ ही ट्रांसपोर्ट लाइसेंस अनिवार्य होगा। आवेदन करने वाले चालकों को कानपुर टेस्ट के लिएभेजा जा रहा है। जहां उनके रहने खाने की सुविधा भी दी गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: अचानक बदला मौसम, आंधी के बाद तेज बारिश...जलभराव ने बढ़ाई आगे की चिंता 

 

 

 

संबंधित समाचार