Banda: जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा, डेढ़ सौ सपाइयों पर FIR, मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास कर रहे थे सपाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नारेबाजी करते हुए मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास कर रहे थे सपाई

बांदा, अमृत विचार। कहते हैं कि अति उत्साह में किए गए कार्य का परिणाम नुकसानदायक साबित हो सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब मंगलवार को मंडी समिति में मतगणना के दौरान जीत के करीब पहुंचे सपा समर्थक नारेबाजी करते हुए मतगणना स्थल में घुसने का प्रयास करने लगे। 

हालांकि पुलिस व पैरामिलिट्री ने डंडा फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया, लेकिन अब करीब सौ से डेढ़ सौ अज्ञात सपाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई भी शुरू कर दी है। ऐसे में सपाइयों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

शहर की मंडी चौकी प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यालय की ओर से करीब सौ से डेढ़ सैकड़ा लोगों का हुजूम जुलूस की शक्ल में मतगणना स्थल की ओर आ रहा था, जिन्हें देखकर पुलिस व पैरामिलिट्री के जवान चौकन्ना हुए और उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे। 

लेकिन सपाई नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके सपाइयों की भीड़ को तितर बितर किया और उन्हंे खदेड़ दिया। आदर्श चुनाव आचार संहिता और धारा 144 का खुला उल्लंघन किया गया है। 

चौकी इंचार्ज की तहरीर पर शहर कोतवाली में 100 से 150 अज्ञात सपाइयों के खिलाफ धारा 147, 148, 188, 353 और 7 क्रिमनल लॉ एमंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया है कि मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी के माध्यम से अज्ञात सपाइयों की पहचान करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Love Couple Suicide In Kanpur: सगे बुआ के लड़के से प्रेम कर बैठी किशोरी...फिर दोनों ने दे दी जान, पढ़ें- पूरा मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना