पीलीभीत: राज्यमंत्री के प्रतिनिधि के सड़क निरीक्षण के बाद गरमाई सियासत...डीएम तक पहुंचा मामला, कई सभासद पहुंचे शिकायत लेकर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रार, कई सभासदों ने डीएम को सुनाया दुखड़ा..कार्रवाई की मांग

पीलीभीत, अमृत विचार: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका पीलीभीत के प्रतिनिधि का कुछ सभासदों संग निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करना राजनीति गरमा गया है। कई सभासदों ने एकजुट होकर इस तरह से दूसरे वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण करने को गलत ठहराया है। सड़क को खोदने पर सरकारी संपत्ति का नुकसान करने का आरोप लगाया। समाधान दिवस में सुनवाई करने पहुंचे जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की गई है। 

शनिवार को आयोजित किए गए थाना समाधान दिवस पर सुबह दस बजे से जनसुनवाई चल रही थी। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह कोतवाली में पहुंचे थे।  इस बीच कई सभासद पहुंचे और एक संयुक्त शिकायती पत्र सौंपा।

जिसमें बताया कि 18 जून को राज्यमंत्री के प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, वार्ड नंबर नौ के सभासद चेतन गंगवार, वार्ड 26 की सभासद पुष्पा उपाध्याय, वार्ड नंबर आठ के सभासद विपिन कुमार उर्फ राजू फौजी, सभासद राजेंद्र कुमार भारती, एहतशाम वली खान कमल्ले चौराहा पर बनी नई सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए और उसे खोद दिया।  

नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की गई। भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं वार्ड के लोगों को एकत्र करके सभासद और चेयरमैन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भड़काया गया। जिसका सभी सभासद विरोध करने हैं। जिस तरह से निरीक्षण का नाम देकर कुछ सभासदों को लेकर पहुंचे और  सड़क खोदकर सरकारी  संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, वह गलत है। इसका इन्हें कोई अधिकार भी नहीं है। माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

आम आदमी का अधिकार है कि कहीं भी सरकारी पैसा लग रहा है, तो उसकी गुणवत्ता को परखे। ताकि सही तरीके से काम हो। जिस तरह से ये सड़क बनवाई गई, ज्यादा समय तक चल ही नहीं सकती थी। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भड़काने के आरोप गलत हैं।  - राकेश सिंह, प्रतिनिधि राज्यमंत्री,  नगर पालिका पीलीभीत

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बड़े दामाद के भाई को फंसाने के लिए छात्रा के परिवार ने रची थी साजिश, पिता समेत दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार