बरेली: आजमनगर में कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला, लोग बोले- पकड़वाने का चले अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर में सोमवार रात नौ वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया।

आजमनगर निवासी अरहान सोमवार रात घर से चीज लेने के लिए दुकान पर जा रहा था। रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाया। अरहान के पिता नावेद ने बताया कि पहले भी कुत्ते कई लोगों पर हमलावर हो चुके हैं, जिससे रात में लोगों ने अकेले निकलना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से कुत्तों को पकड़वाने का अभियान चलाया जाए। शब्बू, हाजी इसरार, राजू, हाजी कमर, बबलू, छोटा,जुनैद आदि ने भी कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने की मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, जानिए क्या बोले?

संबंधित समाचार