Fatehpur: नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से किया दुष्कर्म...अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, रिश्तेदार ने की वारदात
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट, तलाश जारी
फतेहपुर, अमृत विचार। नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से दुष्कर्म के बनाए वीडियो को वायरल करने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते मां के साथ मायके में रहती है। कौशांबी में रहने वाले रिश्तेदार शाकिर अली का घर आना-जाना था। वह पति से विवाद खत्म कराने का उसे और मां को भरोसा देकर करीबी हो गया।
उसके घर में 11 जुलाई शाकिर रुका था। उसकी मां डॉक्टर को दिखाने गई थी। मौका पाकर शाकिर ने खाने के सामान में नशीली दवा खिलाई। बेहोश होने पर दुष्कर्म किया। उसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने लगा। उसने मकान मालिक को भी वीडियो दिखाया है।
रास्ते से जबरन गाड़ी में बैठा ले जाता है। दुष्कर्म के बाद छोड़कर चला जाता है। पीड़िता के अधिवक्ता शुभम गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के बाद मामले को गंभीर माना है। कोतवाली पुलिस को सात दिन में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: शहर में सिर्फ दो वाहन पार्किंग स्टैंड वैध...बाकी सब अवैध, आखिर किसकी शह पर धड़ल्ले से हो रहे संचालित?
