कांवड़ यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, जाने क्या हैं रूट
रेलवे प्रशासन ने कांवड़ मेले को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसमें रेलवे ने मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली समेत पांच मेला स्पेशल ट्रेनें का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली-शामली और दिल्ली- सहारनपुर मेमू ट्रेनों का विस्तार किया गया जो अब हरिद्वार तक चलाई जाएंगी। आज से एक सितंबर तक चलेगी गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन।
लखनऊ, अमृत विचार: रेलवे प्रशासन ने कांवड़ मेले को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसमें रेलवे ने मुरादाबाद- लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली समेत पांच मेला स्पेशल ट्रेनें का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली-शामली और दिल्ली- सहारनपुर मेमू ट्रेनों का विस्तार किया गया जो अब हरिद्वार तक चलाई जाएंगी। वहीं सावन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने हरिद्वार, गढ़, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर अलग व्यवस्था भी की है. आला हजरत ट्रेन समेत सात जोड़ी ट्रेनों का मेला स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित भी किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन 15 जुलाई से एक सितंबर तक ट्रेन नंबर 04494/04493 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को खासी राहत मिलेगी और सीट के लिए मारा मारी नहीं करनी होगी।
इस दिन चलेगी दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल
ट्रेन नंबर 04494 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल 15, 17, 20, 22 जुलाई एवं 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 अगस्त को दिल्ली से सुबह 6:40 बजे रवाना होकर कर गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई, बालामऊ जंक्शन होते हुए लखनऊ शाम 4 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर बाराबंकी, जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, बस्ती तथा खलीलाबाद से होकर गोरखपुर रात 10:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04493 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल 14, 16, 18, 21, 23 जुलाई, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 अगस्त और 1 सितम्बर तक गोरखपुर से मध्य रात्रि 12:15 बजे रवाना होकर कर लखनऊ सुबह 7:20 बजे, दिल्ली शाम 4:30 बजे पहुंचेगी।
सावन में कावड़ियों को सुविधा
सावन महीने में हर साल हजारों की संख्या में कांवड़िए बृजघाट और हरिद्वार जल लेने के लिए जाते हैं। इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मुरादाबाद रेल मंडल में कांवड़ियों की संख्या की वजह से पांच मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया है. इसमें मुरादाबाद-लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली, दिल्ली-योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी-लखनऊ और योगनगरी से बरेली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इसमें दिल्ली-सहारनपुर मेमू (04403-04), दिल्ली शामली (04465-66) को विस्तार दिया गया है। इन ट्रेनें हरिद्वार तक अपनी टाइमिंग के अनुसार 22 जुलाई से चार अगस्त तक चलाने का प्रस्ताव रखा गया है। कांवड़ मेला स्टेशनों पर छह ट्रेनों के लिए स्टापेज निर्धारित किए हैं।
यह भी पढ़ेः हमारे मकान...वोटर आईडी और हमारा दिया वोट सब अवैध...तो हमने जिन्हें मतदान कर चुना वो भी.. लखनऊ में लगे पोस्टर
