सुल्तानपुर: लंभुआ में जीएसटी कमिश्नर के छापे से मचा हड़कंप, कई दुकानदार शटर गिराकर हुए फरार
जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर होगी विधिक कारवाई: जीएसटी कमिश्नर
लंभुआ/सुल्तानपुर। सोमवार को अयोध्या मंडल से आई अपर जीएसटी कमिश्नर की टीम ने किराने की दुकान पर छापा मारा। कई घंटे तक दुकान में रखे गए माल की जांच पड़ताल करते रहे और उनके द्वारा लगातार यही बताया जाता रहा कि माल का मिलान कर रहे हैं। जीएसटी कमिश्नर के छापे के दौरान लंभुआ में हड़कंप मचा रहा। कई किराने की दुकानदार अपने शटर को गिराकर उसमें ताला लगाकर फरार हो गए। जीएसटी कमिश्नर ने कहा कि जांच में अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो निश्चित दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लंभुआ में सोमवार की शाम अपर जीएसटी कमिश्नर अयोध्या मंडल प्रशांत सिंह अपनी टीम के साथ बाबा किराना स्टोर की दुकान पर पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान जीएसटी कमिश्नर अपनी टीम के द्वारा दुकान में रखे माल का मिलान करते रहे। उन्होंने बताया कि जो माल दुकान में आता है उसी का जीएसटी से संबंधित जांच की जा रही है। जांच के दौरान अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो तब दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी कमिश्नर के छापे की खबर मिलते ही लंभुआ में कई किराने की दुकान के शटर को गिराकर दुकानदार फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर: कादीपुर बार के दिनेश अध्यक्ष तो अखिलेश बने सचिव
