प्रतापगढ़: निपुण एसेसमेंट टेस्ट से जांची जाएगी शिक्षा की गुणवत्ता

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

18 व 19 नवंबर को ओएमआर शीट पर होगी परीक्षा

प्रतापगढ़, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों की निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) 18 और 19 नवंबर को आयोजित होगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में कक्षा एक से तीन के छात्रों की हिंदी और गणित का टेस्ट ओएमआर शीट पर होगा।

जनपद में आयोजित होने वाले इस टेस्ट में कक्षा एक से आठ तक के कुल दो लाख सात हजार बच्चे भाग लेंगे। कक्षा एक के बच्चों की ओएमआरशीट शिक्षक खुद भरेंगे। कक्षा चार और पांच का टेस्ट दूसरी पाली में हिंदी, गणित,अंग्रेजी और पर्यावरण अध्ययन की होगी। कक्षा छह से आठ के छात्रों की हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा भी दूसरी पाली में होगी। 18 नवंबर को कक्षा एक से तीन और 19 नवंबर को कक्षा चार से आठ के छात्रों की परीक्षा होगी। दोनों पालियों में कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र इसमें शामिल होंगे। परख एप पर परीक्षा होने के दो घंटे के भीतर शिक्षकों को ओएमआर शीट स्कैन और अपलोड करनी होगी।

बच्चों से पूछे जाएंगे अलग-अलग विषयों के प्रश्न

निपुण एसेसमेंट टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के अंकों को पढ़ने और उनकी पहचान करने का पता लगाया जाएगा। उसी के आधार पर पठन-पाठन में सुधार किया जाएगा। जिला मुख्यालय से टेस्ट से तीन दिन पहले ओएमआर शीट व प्रश्नपत्र के सील बंद पैकेट ब्लाक संसाधन केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएंगे। टेस्ट से पूर्व शिक्षकों को शासन स्तर से आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। टेस्ट में कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों का हिंदी, गणित, कक्षा चार से पांच तक के विद्यार्थियों का हिंदी, गणित व अंग्रेजी और कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों का हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का टेस्ट लिया जाएगा।

परख एप पर अपलोड करनी होगी ओएमआर शीट

टेस्ट के बाद शिक्षकों को परख एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन कर अपलोड करना होगा। शीट अपलोड करने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी बीएसए को इसकी जानकारी देंगे। टेस्ट के उपरांत बच्चों की ओएमआर सीट दो महीने तक विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र भेजकर निर्धारित तिथि में टेस्ट कराने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक का पत्र मिलने के बाद निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर टेस्ट कराएं।

यह भी पढ़ें: घायलों को इलाज देने से नहीं मना कर सकता है कोई अस्पताल, जानिये क्या है राइट टू ट्रामा एंड इमरजेंसी केयर

संबंधित समाचार