लखनऊ: महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, चिकित्सकों ने सफल सर्जरी कर दिया नया जीवन
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग क्वीन मेरी के चिकित्सकों ने एक महिला के पेट से 10 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल महिला को नया जीवन देने में सफलता हासिल की है। ट्यूमर की वजह से अन्य अंगों पर असर पड़ रहा था। ऐसे में सर्जरी भी बेहद जटिल थी। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
क्वीनमेरी की डॉ. रेखा सचान ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी 46 वर्षीय महिला पेट फूलना व भारीपन की समस्या के साथ आई थी। दो साल पहले जनपद में ही दिखाने पर डॉक्टर ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी। लेकिन, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिजन सर्जरी नहीं करा सके। ऐसे में समस्या बढ़ती गई। ट्यूमर का आकर बढ़ने से वह 9 माह की गर्भवती लगने लगी, साथ ही वह एनेमिक (खून की कमी) की भी शिकार हो गई थी। परिजन बीते दिनों उसे लेकर क्वीनमेरी लेकर आए थे। जांच में ओवेरियन ट्यूमर का पता चला। ट्यूमर आंतों से भी चिपक रहा था। ऐसे में अंगों को बचाते हुए बेहद जटिल सर्जरी की जानी थी। परिजनों से सहमति के बाद उसकी सर्जरी की गई।
2 घंटे चला ऑपरेशन, 3 यूनिट खून भी चढ़ाया गया
सर्जरी टीम में शामिल डॉ. पुष्पलता शंखवार ने बताया कि सर्जरी करीब 2 घंटा चली। इस दौरान 3 यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया। सर्जरी के बाद करीब 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। चूंकि एक बार पहले भी ओवरियन ट्यूमर का ऑपरेशन हो चुका था। ऐसे में कैंसर की आशंका को देखते हुए ट्यूमर के साथ ओवरी व बच्चेदानी को निकाला गया है। सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह से ठीक है। इतना बड़ा ट्यूमर बहुत कम मामलों में देखा गया है। टीम में डॉ. अंजुलता और एनेस्थेटिक डॉ. मनोज समेत अन्य सदस्य शामिल थे।
