बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की तीन बार के विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादी संगठन बता दिया। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 

वहीं वायरल वीडियो पर सियासी पारा चढ़ा तो विधायक ने रविवार को सफाई देते हुए अपने बयान से यू टर्न ले लिया। विधायक ने बयान से इनकार करते हुए कहा कि वह ऐसी बातें सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने साजिश के तहत वीडियो एडिट करके चलाया है। वीडियो की जांच करा ली जाए। उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा।

फिलहाल इस पूरे प्रकरण के बाद सियासत गर्म हो है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक के बयान की निंदा की जा रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि सपा नेताओं की बयानबाजी उनकी हताशा को दर्शाती है। बता दें कि सपा विधायक सुरेश यादव शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शहर के गन्ना संस्थान में आयोजित पार्टी के विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। 

अपने भाषण के दौरान विधायक सुरेश यादव ने भाजपा को हिंदू आतंकवादी संगठन बता दिया। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक हिन्दू आतंकवादी संगठन है। ये पूरी तरह से देश को बर्बाद करना चाहता है। अगर भाजपा वाले हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करेंगे, सपाई चुप बैठने वाले नहीं।

सपा विधायक की टिप्पणी घोर आपत्तिजनक- कमलेश मिश्रा

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने सपा विधायक सुरेश यादव द्वारा शनिवार को दिए गए वक्तव्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। उन्होंने रविवार को कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले अब हिंदुओं को आतंकवादी बताने का दुस्साहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाराबंकी की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा विधायक को उनके घोर निंदनीय वक्तव्य का करारा जवाब देगी।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

संबंधित समाचार