बरेली: जनवरी में विवाह के 10 दिन शुभ मूर्हुत...मांगलिक कार्य शुरू होते ही बाजार में भी हलचल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

इस बार पूरे साल में विवाह की 91 शुभ तिथियां

बरेली, अमृत विचार। लगभग 29 दिनों बाद शुभ कार्य शुरू हो गए हैं। जनवरी में 10 दिन विवाह के शुभ मूर्हुत हैं। सहालग शुरू होते ही बाजार में हल चल शुरू हो गई। बैंक्वेट हाल, हलवाई समेत अन्य सामानों की बुकिंग शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा बुकिंग 2 फरवरी बसंत पंचमी की हो रही है। कई लोगों से पहले से ही बुकिंग करा ली है।

17 दिसंबर 2024 से खरमास लगे थे। अब 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। इसके बाद से व्यापारी भी अच्छे कारोबार की उम्मीद लगाए हैं। आचार्य पीसी शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल विवाह मुहूर्त अधिक हैं। जनवरी, फरवरी और मार्च माह में ही 25 से अधिक दिनों में शुभ मुहूर्त हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया, देवोत्थान एकादशी जैसी तिथियों में भी विवाह होते हैं। वर्ष 2024 में पूरे साल में 56 तिथियां विवाह के लिए शुभ थीं लेकिन इस बार पूरे साल 91 शुभ तिथियां हैं। सबसे ज्यादा 21 तिथियां फरवरी में है और इसके बाद मई में 19 तिथियां हैं। जुलाई से 20 नवंबर तक मांगलिक कार्य होंगे।

बैंक्वेट हाल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने बताया कि सहालग शुरू हो गई हैं, यह अच्छा है लेकिन बैंक्वेट हाल संचालकों में उत्साह कम है। पूरे साल में सिर्फ 80-90 दिनों में ही काम होता है। इस बार फरवरी में उम्मीद ज्यादा है।

संबंधित समाचार