शाहजहांपुर : सर्दी का प्रकोप...2610 बच्चों ने छोड़ी नवोदय प्रवेश परीक्षा
6348 ने किया था आवेदन, परीक्षा में बैठे 3738 परीक्षार्थी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नवीन शैक्षिक सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। नवोदय विद्यालय के 80 सीटों के लिए भाग्य आजमाने को 6348 अभिभावकों ने अपने बच्चों के आवेदन कराए थे। इसके सर्दी का ही प्रकोप कहा जाएगा कि परीक्षा में ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अनुपस्थित हो गए। हालांकि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए परीक्षा का समय पूर्वांह 11.30 से रखा गया था, इसके बावजूद सुबह से ही पड़ रही भीषण सर्दी में बड़ी संख्या में बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 6348 बच्चों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 3738 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके और 2610 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित हो गए। परीक्षा के लिए जिले में तहसीलवार 13 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल भी तैनात रहा। बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए तमाम अभिभावक सुबह 10 बजे तक केंद्रों के बाहर पहुंचना शुरू हो गए थे। बच्चों को ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर भरने थे। बच्चों के लिए ओएमआर शीट भरने का पहला अनुभव था। फिर भी सभी ने उत्साहपूर्वक ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर अंकित किए। परीक्षा में नवोदय विद्यालय की परीक्षा प्रभारी शीरी मलिक, आरएस पांडेय, पीके सिन्हा, चंद्रभान, जगदीश प्रसाद, अभिषेक श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, एके शर्मा, एचके पांडेय, देवेंद्र सिंह, एसएफ शाह आदि का सहयोग रहा।
ब्लाकवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति
ब्लाक का नाम पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित
- भावलखेड़ा 667 459 208
- ददरौल 308 198 110
- कांट 190 122 68
- सिंधौली 230 140 90
- पुवायां 567 314 253
- बंडा 569 353 210
- खुटार 265 163 102
- निगोही 376 178 198
- तिलहर ग्रामीण 193 110 83
- खुदागंज 209 165 44
- जैतीपुर 341 171 170
- जलालाबाद 895 633 262
- मिर्जापुर प्रथम 360 139 221
- मिर्जापुर द्वितीय 360 134 226
- कलान 375 187 188
- शाहजहांपुर 110 87 23
- तिलहर नगर 21 20 01
- मदनापुर 312 165 147
----------------------------------
योग- 6348 3738 2610
----------------------------------
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : घरौली के साथ 450 लोगों को मिला घर का मालिकाना हक
