UP Board Exam 2025: इतने हजार शिक्षक संचालित कराएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा...ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को जारी होंगे पहचान पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार लगभग 8 हजार शिक्षक संचालित कराएंगे। शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने का काम शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए 25 सौ शिक्षकों के लिए विभाग को पत्र दिया जा चुका है। यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले में 92749 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें 45906 दसवीं व 46843 परीक्षार्थी इंटर के शामिल होंगे। यह परीक्षा 123 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को संचालित करने के लिए शिक्षकों की जरूरत को शिक्षा विभाग पूरा करने में जुटा है। 

परीक्षा के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के लिए इस बार बोर्ड भी सक्रिय है। बोर्ड की ओर से पूर्व में शिक्षकों की पंजीकरण सूची के आधार पर विभाग जिले में समीक्षा शुरू कर रहा है। इस समीक्षा में ऐसे शिक्षक ड्यूटी लगाए जाने से बाहर किए जाएंगे जो परीक्षा ड्यूटी करने में किसी तरह से योग्य नहीं है। इसके बाद विभाग की ओर से स्कूलवार संख्या के आधार पर ड्यूटी लगाए जाने का आदेश भेजेगा। उधर स्कूलों को आदेश भेजने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड की सूची को खंगालना शुरू कर दिया गया है। पूरे मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि बोर्ड प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा ड्यूटी में शिक्षकों को शामिल किया जाएगा।

बोर्ड भेजेगा पहचान पत्र  

ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को यूपी बोर्ड की ओर से जारी पहचान पत्र भी मिलेंगे। यह पहचान पत्र शिक्षकों तक ऑनलाइन व्यवस्था के तहत पहुंचेंगे। इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड को फाइनल शिक्षकों के नाम भी भेजने होंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार बोर्ड की ओर से जारी पहचान पत्र में पहले के मुकाबले कई लेयर सुरक्षा संभव हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में आयुध कॉम्प्लेक्स में नौकरी का मौका: टेस्ट शुरू, अप्रेंटिस के लिए युवाओं का होगा चयन, नौकरी भी मिलेगी

संबंधित समाचार