पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए 72 के चालान: कानपुर DM ने संचालकों को कैमरे चालू रखने और होर्डिंग लगाने को कहा...
पूर्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जागरूक किया
कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद बिना हेलमेट फ्यूल ले रहे बाइक चालकों पर मंगलवार को सख्ती बढ़ा दी गई। जिला पूर्ति विभाग की टीम ने पांच पेट्रोल पंपों पर जाकर ऐसे दो पहिया वाहन चालकों का वीडियो बनाया और चालान किया। कई लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान 72 लोगों पर कार्रवाई हुई, ढाई सौ से ज्यादा लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों को होर्डिंग्स लगाने और कैमरे चालू रखने को निर्देशित किया है।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि माल रोड के पास बड़ा चौराहा पर प्रकाश आटो मोबाइल फिल्स पर 6, परेड चौराहा पर जैन मोटर वर्क्स पर 4, एलनगंज में डॉ. आटो बीपीसीएल पर 3, फूलबाग के अनिल फिलिंग्स 2 और आनदेश्वर मंदिर के पास पैरागान आटो मोबाइल्स पर 5 दोपहिया वाहनों का बिना हेलमेट की वजह से चालान किया गया।
इसके अलावा अलग अलग जगहों पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे 52 लोगों का चालान भी किया गया। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने डिप्टी पड़ाव अनवरगंज, जीटी रोड अनवरगंज, जीटी रोड अफीम कोठी, नरौना चौराहा माल रोड, मीरपुर कैंट, सचान चौराहा साकेत नगर, बारा देवी, जूही हमीरपुर रोड, श्याम नगर, कृष्णा नगर, कांशीराम कालोनी, वृंदावन कालोनी सनिगवां रोड, परेड, मालरोड, कर्बला रोड ज्योरा नवाबगंज, केशवपुरम, सरोजनी नगर, फजलगंज, केशवपुरम, गुमटी 5 जीटी रोड, आवास विकास कालोनी, परमट चौराहा, पीसीएन मार्केट और लखनपुर पर 262 दो पहिया वाहन चालकों को रोककर जागरूक किया गया।
इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने कैमरे सक्रिय रखें और जागरूकता के लिए होर्डिंग्स लगाएं। अभियान में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सत्येंद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, सुहैल अहमद, जितेंद्र पाठक, पवन कुमार, सुरेश यादव, अशफाक आलम, रिचा मिश्रा, ओपी राणा, शुभ्रा वर्मा, रमेश कुमार, यशवंत शर्मा, अपराजिता सिंह शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन से इस साल मौनी अमावस्या का बढ़ा महत्व: मौन रखते हुए गंगा स्नान करने की है परंपरा
