Bareilly: 'उद्योगों को रफ्तार और मध्य वर्ग के जीवन स्तर को उठाने वाला है बजट'
बरेली, अमृत विचार : सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सोसायटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि इस बार का आम बजट खास है। उद्योगों को रफ्तार और मध्य वर्ग के जीवन स्तर को उठाने वाला है। बिना प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर अब उद्यमी 10 करोड़ रुपये तक ऋण ले सकते हैं, जो पहले से दोगुना कर दिया गया है। यह बातें उन्होंने मंगलवार रात रोटरी क्लब में आम बजट को लेकर सोसायटी की ओर से आयोजित जनरल बॉडी की मीटिंग में परिचर्चा के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि बजट अच्छा है या बुरा, यह लोगों की अपनी-अपनी राय हो सकती है, मगर बजट से साफ है कि इसमें गांव, गरीब, किसान, महिला और दलितों का पूरा ध्यान रखा गया है। मुख्य वक्ता सीए रविंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहले अगर किसी के पास दो घर होते थे और वह एक घर में रहता था और दूसरा बंद रहता था उसका भी टैक्स देना पड़ता था, लेकिन इस बार सरकार ऐसी स्कीम लेकर आई है कि बंद पड़े घर से टैक्स देने से मकान स्वामी को राहत मिलेगी।
पहले विदेश में रह रहे सगे संबंधी को 7 लाख भेजने पर कोई टीडीएस नहीं कटता था, लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है। सीए अखिलेश कुमार गुप्ता ने जनरल और अन्य टैक्सों पर चर्चा की। सचिव राजेन विद्यार्थी ने कहा कि नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की व्यक्तिगत आय में कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
टीडीएस और टीसीएस का सभी सरलीकरण किया गया है, जिससे एकरूपता लाई जा सके। सीए सुमित अग्रवाल ने इन डायरेक्ट टैक्सों के बारे में विस्तार से बताया। संचालन डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने किया। उन्मुक्त संभव शील, वीरेंद्र स्वरूप अग्रवाल, केवी अग्रवाल, पीयूष कुमार अग्रवाल, सीएस अंकित अग्रवाल, विवेक शर्मा, मोहन गुप्ता, सुनीत मूना, आशुतोष शर्मा, विकास शर्मा, रवि खंडेलवाल, डॉ. मनीष शर्मा. डॉ. स्वतंत्र कुमार. डॉ. एके राय, राज गोयल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सौरभ सरन वैश्य, सीए प्रकाश चंद शर्मा, सीए अखिल रस्तोगी, सीए शरद मिश्रा, अनिल कुमार अग्रवाल, मुकुल मित्तल, वरुण गुप्ता, सिद्धार्थ जसोरिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: अब ट्रेनों की तरह बसों की भी मिल सकेगी लोकेशन, GPS और पैनिक बटन लगाया
