Gonda News: बीएसए के औचक निरीक्षण में बंद मिला स्कूल, अनुपस्थित शिक्षकों का रोका वेतन
ब्लॉक संसाधन कटरा बाजार पर कार्यरत चार कर्मचारी भी मिले गए हाजिर
गोंडा, अमृत विचार। परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति की जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने 13 फरवरी को कटरा बाजार क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र समेत पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे बहोरी व प्राथमिक विद्यालय पूरे बहोरी प्रथम बंद पाया गया।
माय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मचारी भी गैरहाजिर पाए गए। बीएसए ने अनुपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। कटरा बाजार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा बाजार की सहायक सहायक अध्यापक विरंगिणी श्रीवास्तव बसा के निरीक्षण में अनुपस्थित पाई गईं।
ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार पर कार्यरत ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर वरुण पांडे, कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श सिंह, कार्यालय सहायक विजय प्रकाश पांडे व अनुचर श्याम बिहारी भी निरीक्षण में गैर हाजिर मिले। कंपोजिट विद्यालय तिलका में सहायक अध्यापक परमात्मा राम उपस्थित रहे।
जबकि सहायक अध्यापक संदीप कुमार, अरुण कुमार, धर्मेंद्र सिंह, शिक्षामित्र नीलम पांडेय, यदुवंशी मणि त्रिपाठी व रेनू शुक्ला बिना किसी सूचना की अनुपस्थित पाई गईं। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे बहोरी व प्राथमिक विद्यालय पूरे बहोरी प्रथम बंद पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह भी पढ़ें:-Gonda News: डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा, खराब प्रगति पर रोका एक्सईएएन का वेतन
