Kanpur: सामूहिक विवाह की ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदरियां तय, इतने जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में... हजारों मेहमान रहेंगे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। 20 और 21 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। हर विवाह समारोह में 5 से 4 अधिकारियों व कर्मचारियों को चयनित कर स्वागत और व्यवस्था की जिम्मेदारियां बांटी हैं। इन दोनों ही दिवसों में अनुमानित 6556 मेहमानों की मौजूदगी में 298 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद 20 फरवरी को घाटमपुर और पतारा कार्यक्रम के लिए डीडीओ के साथ ही पतारा और घाटमपुर के बीडीओ, नगर पालिका के ईओ, छात्रावास अधीक्षक, एडीओ सहकारिता, वीडीओ को जिम्मेदारी दी गई है। सरसौल और भीतरगांव के लिए उनके बीडीओ और सहायक आयुक्त सहकारिता, एडीओ सहकारिता, वीडीओ, वहीं बिल्हौर और शिवराजपुर के लिए बीएसए, बिल्हौर, ककवन और शिवराजपुर के बीडीओ, शिवराजपुर और बिल्हौर के ईओ, एडीओ, वीडीओ की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 21 फरवरी को बिठूर, चौबेपुर, कल्याणपुर और बिधनू के लिए इनके बीडीओ और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारीके साथ ही दो वीडीओ, वरिष्ठ सहायक की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घरों में पढ़ाई का माहौल, डरा रहा एग्जाम फोबिया, दिनचर्या में बदलाव से तनाव में अभिभावक

 

संबंधित समाचार