Amethi News : 36 वोटों से अयोध्या प्रसाद ने हासिल की जीत
Amethi, Amrit Vichar : तिलोई ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अगौना में रहे प्रधान गयादीन के मृत्यु के बाद बीते 19 फरवरी 2025 को उपचुनाव आयोजित हुआ था। जिसमें राजकुमारी व अयोध्या प्रसाद सहित अन्य चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
जिसमें 69.95% कुल 2277 मतदाताओं में से 1353 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिन शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई, उपचुनाव में संदीप शुक्ला के समर्थक प्रत्याशी अयोध्या प्रसाद महज 36 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर अगौना प्रधान पद पर कब्जा जमा लिया। मतगणना के दौरान कई बार मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, लेकिन अंतिम दौर में अयोध्या प्रसाद बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर लिया।
जीत के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रत्याशी अयोध्या प्रसाद ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि हम ग्राम सभा के विकास और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहेंगे।
यह भी पढ़ें-लखनऊ: ठगों ने बनाई आबकारी विभाग की नकली वेबसाइट, शुरू हुई जांच
