Manav Sharma LIVE Suicide: मर्दों के बारे में कोई तो बात करो...कोई आदमी नहीं बचेगा, पति के सुसाइड पर जानें क्या बोली पत्नी
LIVE Suicide: आगरा के रहने वाले टीसीएस कंपनी के रिक्यूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले मानव ने रोते-रोते हुए Video बनाया और फिर सुसाइड कर लिया।
वीडियो में मानव कहते हैं कि 'ये वीडियो लॉ और अथोरिटी के लिए हैं। उन्हें मेन को प्रोटेक्ट करना चाहिए। अदरवाइज एक समय ऐसा आएगा की कोई आदमी नहीं बचेगा। जिसके ऊपर तुम इलजाम लगा सको।सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई बात कर लो...वो बहुत अकेले हैं। मेरी पत्नी मुझे धमकी देती है। जैसे मैं चला जाऊंगा, सब कुछ ठीक हो जाएगा, मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।'
अपने 6:57 सेकेंड के वीडियो में वो बोलते हैं मुझे जाने में कोई दिक्कत नहीं है। अब मैं जाना चाहता हूं। मेरे जाने से सब ठीक हो जाएगा। यह वीडियो 24 फरवरी का है। मानव के पिता ने CM पोर्टल पर शिकायत की है।
यूपी : आगरा में TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले मानव ने रोते हुए Video बनाया।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
इसमें कहा– "मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं" pic.twitter.com/RldGT8SnG3
सदर क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मानव शर्मा TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में काम करते थे। इनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड है। उन्होंने बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन से हुई थी। इसके बाद बहू और बेटे एक साथ मुंबई में रहते थे। कुछ दिन तक तो सब सही चला, लेकिन उसके बाद बेटे का आए दिन बहू से झगड़ा होने लगा। बहु परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। बहू अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी। इससे मानव काफी परेशान रहने लगा था। मानव ने भी अपने लास्ट वीडियो में यह बात कही थी।
23 फरवरी को बहू और बेटा दोनो मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी निकिता को उसके मायके छोड़ने गया था। वहां मानव को उसके ससुराल वालों ने धमकाया। अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 5 बजे के करीब बेटे ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
मानव के पिता ने बताया कि जैसे ही खबर लगी हम लोग उसे तुरंत मिलिट्री अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 26 फरवरी को मामले की शिकायत थाने में की। वहां पर सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। इसके बाद वे घर लौट आए और फिर मैंने CM पोर्टल पर शिकायती पत्र लिखा।
बहू के कई ब्वॉयफ्रेंड
मानव के पिता नरेंद्र ने कहा कि मेरा बेटा बहू से काफी परेशान थी। वह उसे काफी टॉर्चर करती थी। वह बेटे से कहती थी कि घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ शादी कर दी। वह किसी और से प्यार करती है। नरेंद्र ने बताया कि उसके कई ब्वॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ में वह ऐशो आराम से जिंदगी जीना चाहती है।
'सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू'
मानव ने वीडियो में कहा कि मैं तो चला जाऊंगा तो सब ठीक हो जाएगा। मर्दों की सोचो प्लीज, मर्दों के बारे में कोई तो बात करो... बेचारे बहुत अकेले हैं। सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू (बहन आकांक्षा)। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा। ये वीडियो लॉ और अथोरिटी के लिए हैं। उन्हें मेन को प्रोटेक्ट करना चाहिए। कोई आदमी बचेगा ही नहीं, तो किसके ऊपर तुम इल्जाम लगा सकोगे।
मानव ने आगे वीडियो में कहा कि मैं पहले भी तीन-चार बार सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं। आज फिर कर रहा हूं। चलो, ठीक है, अब जा रहा हूं। मेरे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता किसी लॉ एंड ऑर्डर को। मैं अपना बता देता हूं, यार, सबका सेम है... सबका सेम है। मेरी वाइफ का किसी के साथ अफेयर है। कोई बात नहीं। वीडियो में वो फूट-फूट कर रोते दिखाई देते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हुए कहते हैं कि करना है तो ढंग से करो। इसके बाद आंसू पोंछते हुए कहते हैं डोंट टच माई पेरेंट्स।
(Manav Sharma Suicide Case)पुलिस में मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने से पहले मानव ने अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया। बृहस्पतिवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।
एसीपी भोसले ने बताया कि मानव का पोस्टमार्टम 24 फरवरी को किया गया था, लेकिन तब कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। मानव की बहन ने बाद में उसके फोन पर वीडियो देखा, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। एसीपी भोसले ने बताया कि मानव और निकेता के रिश्ते में खटास थी।
बोली पत्नी (Manav Sharma suicide)
पत्नी निकित बोली की मैंने मानव के घरवालों को बताया कि उनकी फंदे की कुछ फोटो उन्होंने देखी हैं। कोई जाकर रोको उन्हें घरवालों को कॉल करके बताया। उनकी बहन को बताया कि पर सबने कहा कुछ नहीं करेगा सो जाओ तुम। इसके अवाला वो बहुत डिंक करते थे। मुझे मारते थे कई बार सुसाइड करने की कोशिश की पर मैंने बचा लिया था। उन्होंने जिस दिन सुसाइड किया उस दिन वो मुझे खुद हंसी खुशी मायके छोड़ कर गए थे।
यह भी पढ़ेः ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब नहीं चलेगा जुगाड़, टेस्ट की होगी वीडियो रिकार्डिंग, जानें पूरा प्रोसेस
