दुस्साहस : कुंभ से वापस जा रहे नागा साधु को दुकानदारों ने दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने की शांति भंग की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : पीजीआई के वृंदावन कालोनी के वीआईपी रोड पर रविवार को मामूली कहासुनी के बाद पटरी दुकानदारों ने कुंभ से वापस जा रहे नागा को दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। जहां एक पटरी दुकानदार के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।

वृंदावन कालोनी के वीआईपी रोड से रविवार दोपहर कुछ नागा निकल रहे थे। नागा एक फल की दुकान पर पहुंचे। वहां फल उठाकर खाने लगे। इसी बात पर आसपास के पटरी दुकानदार भड़क गये और उनको पीटना शुरूकर दिया। राहगीरों ने पटरी दुकानदारों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। वीआईपी रोड पर दुकानदारों ने नागाओं को दौड़ाकर मारा। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने नागाओं को बचाया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लेकर गये। जहां एक दुकानदार के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई किया।

इलाके में अराजकता फैली

पटरी दुकानदारों के उत्पात से तेलीबाग शनि मंदिर, वृंदावन के वीआईपी मार्ग और एल्डिको चौकी के पीछे खुलेआम पटरी दुकानें ठेला लग रहे हैं। शनि मंदिर से सरदार पटेल डेंटल अस्पताल के बीच मांस की दुकाने भी खुल गई हैं। इन दुकानों के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पटरी दुकानदारों ने पूरे इलाके में अराजकता का माहौल बना दिया है।

कुछ दिन पहले ही पटरी दुकानदारों ने वकील को पीट दिया। इसी मामले में इंस्पेक्टर पीजीआई रहे रविशंकर त्रिपाठी को हटा दिया गया था। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पटरी दुकानदारों ने नागा बाबाओं से मारपीट की थी जिसके चलते एक पटरी दुकानदार के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें- Triple Talaq : दहेज की मांग पूरी न होने पर विदेश जाकर फोन पर दिया तीन तलाक, मिन्नत करने पर एसिड अटैक की दी धमकी

 

संबंधित समाचार