कासगंज: धूमधाम से मनाया श्री जिला सराफा एसोसिएशन ने होली महोत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: श्री जिला सराफा एसोसिएशन द्वारा होली महोत्सव का आयोजन सर्कुलर रोड पर एक होटल में किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सराफा कारोबारियों के परिवारों ने जमकर होली खेली। वहीं, कान्हा और राधा के स्वरूपों के साथ फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं ने होली के गीत गाए।

होली महोत्सव में रंगों के साथ संगीत का सुरम्य संगम हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने होली के सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। वहीं, होली के हास्य क्विज का भी आयोजन किया गया। मोनिका अग्रवाल, डिंपल और ममता ने कपल गेम खिलाए। कार्यक्रम के समापन पर जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव है, बल्कि व्यापारिक समाज में सौहार्द और एकता की भावना को भी सुदृढ़ करने वाला एक अनुपम अवसर सिद्ध हुआ है। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश गहलोत और मिंकी अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, आयोजक मंडल के मिंकी अग्रवाल, राजवीर सिंह सोलंकी, सत्य प्रकाश गहलोत, मनोज अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, अशोक अग्रवाल, राजवीर सिंह सोलंकी और अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी की हालत गंभीर

संबंधित समाचार