लखीमपुर खीरी: यूनियन बैंक शाखा में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: निघासन रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कैश सुरक्षित बचने पर बैंक प्रबंधन ने राहत महसूस की है। इसके अलावा तमाम कागजात, फर्नीच आदि जल गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
निघासन रोड पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। शनिवार की सुबह करीब सात बजे बैंक परिसर के अंदर आग भड़क उठी। बैंक के शटर से बाहर धुआं निकलने पर आसपास के लोगों और आने-जाने वालों को आग लगने की जानकारी हुई। इससे वहां हड़कंप मच गया। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर जब तक फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंचती। इससे पहले ही आग की लपटे बैंक परिसर से बाहर निकलने लगीं।
इधर शाखा प्रबंधक बैंक मैनेजर आनंद कुमार वर्मा भी साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह से शटर खोला और करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी और शहर कोतवाल हेमंत राय भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बैंक शाखा प्रबंधक आनंद कुमार वर्मा से जानकारी ली। सीओ सिटी ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग बैंक के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाई थी, इससे कैश बच गया है। फर्नीचर, पत्रावलियां आदि जल गए हैं। आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान बैंक को हुआ है। फिलहाल फायर बिग्रेड कर्मचारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
आग बुझने के बाद बैंक कर्मचारियों ने की जांच
फायर बिग्रेड के आग बुझाने के बाद शाखा प्रबंधक आनंद कुमार वर्मा कर्मचारियों के साथ बैंक परिसर में पहुंचे और जांच पड़ताल की। बैंक में रखी नकदी और दस्तावेजों की जांच की गई। बैंक मैनेजर ने बताया कि राहत की बात यह रही कि बैंक का कैश सुरक्षित रहा। कुछ कागजात और कंप्यूटर आग की चपेट में आकर जल गए हैं। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: घरों में गूंजेगी शहनाई, बेटियों के हाथ होंगे पीले...सरकार देगी 5500 हजार रुपये
