कासगंज: डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, 52 शिकायतें, 5 का मौके पर निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापरक एवं निष्पक्ष निस्तारण ही शासन की प्राथमिकता है। प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया।

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अवैध कब्जा, चकरोड, आपसी विवाद, उत्पीड़न, मारपीट, पैमाइश कराने, दिव्यांग पेंशन एवं विद्युत प्रकरणों इत्यादि से संबंधित प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याओं व शिकायतों से संबंधित 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 5 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिले की तीनों तहसीलों कासगंज, सहावर एवं पटियाली में जनता की समस्याओं, शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कासगंज संजीव कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय, डीएसओ अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: घरों में गूंजेगी शहनाई, बेटियों के हाथ होंगे पीले...सरकार देगी 5500 हजार रुपये

संबंधित समाचार