Lucknow News : दरोगा और पटरी दुकानदारों में विवाद, डंडे से पीटने का आरोप, आक्रोशित दुकानदारों ने कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : साप्ताहिक बाजार के चलते साउथ सिटी अंडर पास के पास लगे जाम को खुलवाने के दौरान आशियाना थाने के दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल का पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता व अन्य से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों मे जमकर धक्का मुक्की हुई। दुकानदारों ने दरोगा पर डंडे से पीटने और दुकानों का सामान फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। दुकानदारों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को समझाकर शांत कराया और दरोगा के खिलाफ जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दुकानदारों ने हंगामा बंद किया।

पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता ने बताया कि रविवार और बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। बुधवार रात दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल बुलेट से पहुंचे और दुकानदारों से गाली-गलौज की। विरोध पर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कई दुकानों का सामान फेंकते हुए जेल भेजने की धमकी दी। महिला दुकानदारों के विरोध पर दरोगा ने अभद्रता शुरु कर दी। इसपर पटरी दुकानदारों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बवाल की सूचना पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ललित सक्सेना व्यापारियों के साथ पहुंचे। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की बात कही। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि अंडर पास के पास जाम लगा था। जाम की सूचना पर दरोगा मौके पर गए थे। वहां विवाद हो गया। दुकानदारों के आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड हाई स्कूल-इंटरमीडिएट के Students का इंतजार होगा खत्म, नतीजों पर बड़ा अपडेट

संबंधित समाचार