Kanpur: हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही मिलेगा वाहन, शासन के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी फोटो, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। अब ग्राहक को चार पहिया या दो पहिया वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही सौंपा जाएगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन की फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाएगी और उसके बाद ही वाहन खरीदने वाले के हवाले किया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वाहन डीलरों के साथ मीटिंग में ये निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि वाहन पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट फिक्स करने के साथ ही वाहन की नंबर प्लेट सहित फोटो वाहन पोर्टल पर अपडेट करना होगा ताकि आरटीओ कार्यालय में वाहन की पंजीयन पुस्तिका निर्गत की जा सके।
डीलर द्वारा वाहन पोर्टल पर वाहन की फीडिंग करते समय ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि वाहन की विक्रय तिथि और बीमा की तिथि में समानता होनी चाहिए जिससे कर चोरी की स्थिति नहीं आए। डीलरों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर वाहनों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करते रहें ताकि फीस, टैक्स आदि की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।