जीएम उत्तर रेलवे ने निर्माण कार्याें का लिया जायजा : 2026 में मई तक दिखेगा बाराबंकी रेलवे स्टेशन का बदला रूप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

GM Northern Railway inspected Barabanki Railway Station : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा बुधवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्याें का विधिवत जायजा लेने के बाद उन्होने संकेत दिया कि बाराबंकी रेलवे स्टेशन का बदला हुआ रूप अगले साल मई तक देखने को मिलेगा। साथ ही एक राहत भरी खबर भी दी कि बंकी रेलवे क्रासिंग पर पुल निर्माण प्रस्तावित है। कागजी कार्रवाई में थोड़ा वक्त लग रहा है। निर्माण कार्य पर संतोष जताते हुए जीएम अपनी वैगन से राजधानी रवाना हो गए। 

एक दिन पूर्व से ही जीएम उत्तर रेलवे का बाराबंकी दौरा तय हो चुका था। उनके आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन स्टाफ से लेकर जीआरपी व आरपीएफ सक्रिय हो गए। न सिर्फ रेलवे स्टेशन को निरीक्षण के लिए तैयार करते हुए व्यापक साफ सफाई कराई गई बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। बुधवार की सुबह से ही लकदक स्टेशन पर जीएम का इंतजार हुआ। वह करीब 12 बजे विशेष वैगन से बाराबंकी पहुंचे। यहां पर उन्होने रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा लेने के साथ ही नए स्टेशन के लिए हो रहा निर्माण कार्य भी देखा और कार्यदायी संस्था से कार्य से जुड़ी जानकारी भी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि नया बजट होता तो अब तक निर्माण कार्य पूरा हो गया होता पर पुराना निर्माण ढहा कर नया कार्य होना है इसलिए समय लग रहा लेकिन अगले साल मई तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। जीएम ने बताया कि बंकी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव है कौन बनाएगा, डिजाइन क्या होगी इस पर बातचीत चल रही है। ओवरब्रिज जरूर बनेगा। साथ ही स्टेशन से जुड़ा पुल जिससे एक रास्ता मंदिर से होकर शहर को जाता है को बंद करने से आ रही समस्या से अवगत कराने पर जीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों के चलते आवागमन रोका गया है, कार्य पूरा होते ही उसे चालू कर दिया जाएगा। स्टेशन व निर्माण कार्याें का निरीक्षण करने के बाद जीएम लखनऊ की ओर रवाना हो गए। इस दौरान जीएम उत्तर रेलवे के साथ डीआरएम लखनऊ मंडल सचिंद्र मोहन शर्मा, स्टेशन अधीक्षक अरूण रायजादा के अलावा अन्य अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Satrikh Mela : सैय्यद सालार साहू गाजी की दरगाह पर पसरा रहा सन्नाटा : पुलिस प्रशासन ने मेले की नहीं दी अनुमति

संबंधित समाचार