लखीमपुर खीरी:  खैरहनी गांव में घर से नकदी और लाखों के जेवर लेकर चोर चंपत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। थाना निघासन क्षेत्र में गुरुवार की रात से शुरू हुआ चोरियों का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। गांव बंगलहा राज में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर हुई चोरी की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने एक बार फिर पुलिस को कड़ी चुनौती दे डाली। गांव खैरहनी के एक घर में घुसे चोर 84650 रुपये की नकदी और करीब पांच लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव खैरहनी निवासी शारदा प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्त दिनेश के साथ दौलतपुर में मेला देखने गया था। परिवार के लोग घर पर थे और अत्यधिक गर्मी होने के कारण छत पर सो रहे थे। इसी बीच दीवार कूदकर चोर घर में घुस आए। कमरों में रखी अलमारियां आदि का ताला तोड़ दिया। बेखौफ होकर कमरों को खंगाल कर 84650 रुपये की नकदी, एक जोड़ी झुमकी,  दो जोड़ी झाला, चार जोड़ी पायल, दो सोने की चेन, माला, छह अंगूठी, नथुनी समेत करीब पांच लाख का जेवर चोरी कर ले गए। वह जब आधी रात के बाद मेले से वापस घर आया तो कमरे खुले मिले। 

अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के लॉक टूटे और उनमें रखा सामान भी बाहर पड़ा था। यह देख परिवार वालों में कोहराम मच गया। शोर होने पर आसपास के लोग आ गए। पीड़ित ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। मौके पर थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। 

बता दें कि गुरुवार की रात चोरों ने गांव बंगलहा राज निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रमा विश्वकर्मा के घर में घुस गए थे और 12 हजार की नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए थे। पुलिस इस घटना की रिपोर्ट दर्ज ही कर पाई थी कि थी कि चोरों ने गांव खैरहनी में दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली। 

संबंधित समाचार