JEE Advanced Result 2025 : रजित गुप्ता और देवदत्ता माझी नेशनल टॉपर, अलग-अलग वर्ग में दस टॉपर 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

JEE Advanced Result 2025 :  जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 रजित गुप्ता ने हासिल की है। बालिका वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर देवदत्ता माझी हैं। रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक और देवदत्ता माझी ने 360 में से 312 अंक पाए हैं। परीक्षा परिणाम में अलग-अलग वर्ग में 10 टॉपर घोषित किए गए हैं। 

आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 1,80,422 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 54,378 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। जिनमें 9,404 बालिकाएं शामिल हैं। परीक्षा परिणामों में सीआरएल (कॉमन रैंक लिस्ट) 10 मेधावी घोषित किए गए हैं। इनमें रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, माजिद मुजाहिद हुसैन, पार्थ मंदर वर्तक, उज्जवल केसरी, अक्षत कुमार चौरसिया, साहिल मुकेश देओ, देवेश पंकज, अर्णव सिंह व वाडलामुदी लोकेश शामिल हैं। जेईई एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180-180 अंकों के थे।

 काउंसलिंग 28 जुलाई तक 
जेईई एडवांस्ड के परीक्षा परिणाम के बाद अब युवा काउंसिलिंग में  शामिल होंगे। काउंसिलिंग में शामिल होने के बाद वे अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट्स में दाखिला लेंगे। जोसा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन मंगलवार 3 जून से शुरू होंगे। काउंसलिंग 28 जुलाई तक चलेगी। इस साल काउंसलिंग 6 राउंड में होगी। जेईई एडवांस्ड के कट-ऑफ अंक और मिनिमम क्वालिफाइंग प्रतिशत सभी श्रेणियों जनरल, ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी के लिए कम कर दिया गया है। सभी अभ्यार्थियों को 10 जून तक च्वाइस फिलिंग करने का मौका मिलेगा। 

विदेशी छात्रों ने भी दी थी परीक्षा
जेईई एडवांस में विदेशी छात्रों ने भी परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए 129 विदेशी परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें दोनों पेपर में 116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 13 विदेशी परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए हैं। ये छात्र भी काउंसिलिंग में शामिल होकर अपनी पसंद का संस्थान लॉक कराएंगे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : मुहर लगी तो नामांतरण के लिये देने होंगे अब अधिकतम 10 हजार

संबंधित समाचार