कानपुर: मांगों को लेकर जल निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

महंगाई भत्ता बढ़ाने व एरियर भुगतान समेत कई मुद्दे उठाए, सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

कानपुर: मांगों को लेकर जल निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कानपुर, अमृत विचार। अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को यूपी जल निगम संघर्ष समिति के सदस्यों ने जल निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जल निगम नगरीय व ग्राम में समान रूप से शासन की ओर से जारी महंगाई भत्ता 253 प्रतिशत किया जाए। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।  

जल निगम मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए जनपद संयोजक प्रताप साहनी ने कहा कि एक जनवरी 2006 से 11 मार्च 2010 के एरियर का भुगतान कई कर्मचारियों का नहीं किया गया है। कई कर्मियों को बिना अभिलेख के किस्तों में भुगतान किया गया, जिससे वरिष्ठ को कम और कनिष्ठों को दोगुना से अधिक का अंतर है।

यूपी इंजीनियर एसोसिएशन के सचिव अतहर कादरी ने कहा कि जल निगम नगरीय में एचआरए का भुगतान इसलिए नहीं किया जा रहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी की कर्मी किस जनपद में तैनात था और उसे विभाग आवास आवंटित था या नही।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कार्यरत कर्मियों के जीपीएफ का भुगतान खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। डिवीजन इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर विनय कुमार यादव ने कहा कि पावर कारपोरेशन की तरह जल निगम नगरीय व ग्रामीण के कर्मियों के वेतन और पेंशन का भुगतान कोषागागर में किया जाए।

सातवें वेतनमान संबंधी शासनादेशों को समान रूप से लागू किया जाए। अघोषित रूप से बंद की गई अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था को बहाल करते हुए सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन जल निगम अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी रहे।

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...