लखीमपुर खीरी : मिनी बस की टक्कर से पिकअप पलटी, एक की मौत, 25 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मजदूरों को भरकर पंजाब जा रही थी पिकअप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना फरधान क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम भीषण हादसा हो गया। थाना फरधान क्षेत्र के लालपुर में मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही पिकअप और मिनी बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद पिकअप हाईवे पर ही पलट गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा देर शाम करीब पौने आठ बजे हुआ। शहर के राजापुर चौराहा के पास से एक पिकअप में सवार होकर करीब 25 मजदूर धान की रोपाई करने के लिए पंजाब जा रहे थे। लालपुर के पास मोहम्मदी से लखीमपुर आ रही मिनी बस और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर ही पलट गई। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद लोग पिकअप में फंसे तड़पते रहे। खून से लथपथ लोगों की चीख पुकार मची थी। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पिकअप को सीधा करके उसके नीचे दबे सभी लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, फरधान प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंची 108 और 102 एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने सूरज (20) पुत्र बीरेंद्र कुमार निवासी खगिया कोतवाली धौरहरा को मृत घोषित कर दिया। 15 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे में गंभीर घायल लोगों की सूची

1 अवधेश (65) पुत्र देवेंद्र निवासी कंचनपुर सदर कोतवाली लखीमपुर।
2. संदीप राज (20) पुत्र साधुराज ख़गियापुर कोतवाली धौरहरा।

3. अंकित (35) पुत्र रामपाल निवासी ख़गियापुर कोतवाली धौरहरा।
4. इंद्रमोहन (38) पुत्र महेश प्रसाद निवासी सुल्तानपुर थाना लहरपुर, जिला सीतापुर।

5. कन्हैयालाल (21) पुत्र सालिगराम निवासी कमलापुर सदर कोतवाली लखीमपुर।
6. गेंदुराज (19) पुत्र साधुराज निवासी ख़गियापुर, कोतवाली धौरहरा।

7. संजय (22) पुत्र रामपाल निवासी ख़गियापुर कोतवाली धौरहरा।
8. बिट्टूलाल (26) पुत्र ईश्वर दीन निवासी कमलापुर सदर कोतवाली लखीमपुर।

9. शंभू (40) पुत्र बांकेलाल निवासी निघासन।
10. बबलू (20) पुत्र अर्जुन निवासी निघासन।

11. दीपू (30) पुत्र प्रमोद निवासी निघासन।
12 सर्वेश (32) पुत्र गोहरी निवासी निघासन।

13 नीरज (27) पुत्र मोहरीलाल खटियापुर कोतवाली धौरहरा।
14 सुखचैन सिंह (32) पुत्र जंगीर सिंह निवासी अगेती पंजाब।

15 दीपू (40) पुत्र देवा निवासी बहैया बहरामपुर।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : इलाज में लापरवाही का आरोप, युवक की मौत पर भड़के परिजनों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार